दिल्ली में जहां बारिश ने राहत पहुंचाई वहां कुछ राज्यों में इसने तबाही मचा दी. राजस्थान हो महाराष्ट्र, या हरिद्वार हर जगह बारिश मचा रही है हाहाकार. बारिश और बाढ, उफनती नदियों, समंदर बन चुकी सड़कों के चलते लोगों के लिए मुश्लिकिलों का पहाड़ टूट पड़ा है.