उत्तर भारत में बारिश का बेसब्री से इंतजार किया जा रहा था, पिछले कुछ दिनों में इंद्र देवता ने यहां कृपा दिखाई लेकिन ये बारिश अपने साथ कई मुश्किलें भी लेकर आई है. राजधानी में बारिश अपने साथ ट्रैफिक जैम और पानी-भराव की समस्या लेकर आई है.