कर्नाटक के लोकायुक्त संतोष हेगड़े ने अवैध खनन से जुड़ी अपने 12 हजार पन्नों की रिपोर्ट को राज्य के मुख्य सचिव एस वी रंगनाथ को सौंप दी है. हेगड़े की इस रिपोर्ट को लोकायुक्त रजिस्ट्रार मूसा नायर मुले ने एस वी रंगनाथ के सामने पेश किया. माना जा रहा है कि लोकायुक्त की रिपोर्ट में राज्य में हो रहे अवैध खनन में येदियुरप्पा की भूमिका का जिक्र हो सकता है.