सुब्रह्मण्यम स्वामी के आरोपों पर कांग्रेस सफाई की मुद्रा में है. पार्टी की तरफ से जनार्दन द्विवेदी सामने आए और कहा कि लोन पर जब ब्याज ही नहीं लिया गया तो फिर आरोप क्यों लगाए जा रहे हैं. जनार्दन द्विवेदी ने कहा कि नेशनल हेराल्ड का उनकी पार्टी से एक भावनात्मक संबंध है और जो लोन दिया गया, उसकी वजह से 700 परिवारों का जीवन बचाया गया.