अयोध्या मामले आज अदालत ने अहम फैसला दिया है. कोर्ट ने इलाहाबाद हाईकोर्ट के उस फैसले पर रोक लगा दी है. जिसमें विवादित स्थल को तीन हिस्सों में बांटने का फैसला दिया गया था. सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि किसी भी पार्टी ने बंटवारे की बात नहीं की थी. कोर्ट ने इलाहाबाद हाईकोर्ट के फैसले को चौंकाने वाला बताया है. कोर्ट ने ये भी कहा कि अयोध्या में फिलहाल पुरानी स्थिति बनी रहेगी.