पूरा भारत महंगाई की मार से कराह रहा है. रसोई रो रही है क्योंकि रसोई पर गिरा है महंगाई बम. प्याज-टमाटर के भाव इतने चढ़ गए हैं कि लोगों का बजट गड़बड़ा गया है. पॉकेट ढीला हो रहा है और थैला खाली ही रह जा रहा है.