हिमालय की गोद में रहने वाले इन दिनों एक अजीब सी मुश्किल से जूझ रहे हैं. इन इलाकों में लोगों को धरती के भीतर आवाज़े सुनाई दे रही हैं. इन आवाज़ों के साथ ही कांपती है धरती और फिर घर की दीवारों में नजर आने लगती है दरारें.