बिग बी के जन्मदिन के जश्न के लिए दुनिया भर को न्योता दिया गया. लेकिन नहीं बुलाया तो सिर्फ अमर सिंह को. उस अमर सिंह को जिसके बिना बिग बी को कभी एक कदम चलना तक गवारा नहीं करता था. मुंबई में जब हर कोई सदी के महानायक को बधाइयां दे रहा था, केक काटते हुए देख रहा था, वहीं दिल्ली में अमर सिंह तन्हाई में याद कर रहे थे वो दिन जब उनके बिना अमिताभ की हर पार्टी अधूरी रहती थी.