अगर आपको लगे कि आपके नौकर ने आपके घर, दुकान या फैक्ट्री में चोरी की है, आप क्या करेंगे. पुलिस में रिपोर्ट लिखवाएंगे, पुलिस जांच करेगी और कानून अपना काम करेगा, मगर वडोदरा में एक रईस ने अपने गुर्गों के साथ अपने नौकर को पीट पीट कर मार डाला, और हद तो ये कि उसकी लाश को श्मशान में फूंक भी डाला.