आज पहली तारीख है. आप सोच रहे होंगे कि आपको महीने की तनख्वाह मिली है- पूरे महीने आराम से कटेंगे. लेकिन आप गफलत में मत रहिए. आपकी जेब कटेगी. सरकार ने पूरी तैयारी कर रखी है. आज से दो फीसदी सर्विस टैक्स बढ़ गया है. जिसकी वजह से आपका बिजली बिल, मोबाइल बिल और मेडिकल बिल तक महंगा हो जाएगा.