3 से लेकर 14 अक्टूबर तक दिल्ली में कॉमनवेल्थ खेल होने जा रहे हैं. ये जानकारी भारत के लिए कम से कम सात साल पुरानी है. साल 2003 के नवंबर महीने में जमैका में एक बिडिंग हुई थी, जिसमें भारत को इस खेल के आयोजन का जिम्मा सौंपा गया था. अब जब सिर्फ 5 महीने रह गए हैं, दिल्ली हड़बड़ी में मेजबानी की तैयारी करती दिख रही है. जाहिर है ये देश के लिए इज्जत का सवाल है. डर ये भी है कि कहीं फेल न हो जाएं.