एक बार फिर पटरी पर दौड़ती रेलगाड़ी बर्निंग ट्रेन बन गई. हावड़ा से देहरादून जा रही दून एक्सप्रेस के दो कोच में बीती रात करीब ढाई बजे भयानक आग लग गई. आग से गाड़ी के दोनों डिब्बे जलकर पूरी तरह खाक हो गए. इस हादसे में अब तक सात लोगों की मौत हो चुकी है.