फिजा की मौत के बाद उनके घर से भारी मात्रा में नकदी तो बरामद हुई ही थी, साथ ही कई लॉकर्स की जानकारी भी पुलिस को मिली थी. अब पुलिस इन लॉकर्स को खंगालने जा रही है. पुलिस जानने की कोशिश कर रही है कि क्या इन लॉकर्स में फिजा की मौत का कोई राज छुपा है या नहीं.