वो रात होगी सौ साल की होगी सबसे काली रात. घुप्प घना अंधेरा रोशनी के हर कतरे को निगल जाएगा. पूर्णिमा की रात अंधेरी काली चादर मे लिपटी होगी पूरी धरती. वो रात ज्यादा दूर नहीं. आपको करना होगा बस 55 घंटों का इंतजार. चंद्रग्रहण की शुरुआत होगी 15 जून की रात करीब बारह बजे होगी चंद्रग्रहण की शुरुआत.