अंदर अन्ना और बाहर समर्थक. रिहाई के बावजूद अन्ना ने जेल से बाहर आने से इनकार कर दिया. रातभर दिल्ली मे बारिश होती रही और समर्थकों का बेपरवाह हुजूम सड़कों पर डटा रहा और सरकार विरोधी नारे लगाता रहा. उधर सरकार रातभर माथापच्ची करती रही. ऐसे में सवाल ये कि अब आगे क्या होगा.