भूकंप से तबाह हुए हैती से एक अच्छी खबर आई. हैती में हजारों की मौत के बीच एक भारतीय दंपति के जीवित मिलने की खबर है. आज तक के जरिए इस दंपति ने भारत में अपने परिवार से संपर्क किया और अपनी सलामती की सूचना दी.