शोएब और सानिया के निकाह से पहले पड़ गया पुलिस का पचड़ा. सिद्दीकी परिवार की पुलिस में शिकायत पर अब से कुछ देर पहले शोएब मलिक से पूछताछ के लिए पुलिस की एक टीम सानिया मिर्जा के घर पहुंचीं जहां शोएब शुक्रवार से डेरा डाले हुए हैं.