हैदराबाद में आजकल लालटेन फेस्टिवल की रौनक है. देश का यह अनोखा फेस्टिवल लोगों का मन मोहने में कामयाब रहा. इस मौके पर लोगों ने गुब्बारों में लालटेन भरकर उड़ाते हुए एक रिकॉर्ड भी बना डाला. पहले यह रिकॉर्ड इंडोनेशिया के नाम था.