टीम अन्ना के सदस्य अरविंद केजरीवाल ने आरोप लगाया कि इनकम टैक्स विभाग ने उन्हें 9 लाख रुपये का भुगतान करने का नोटिस 'राजनीतिक आकाओं' के कहने पर भेजा है. लोकपाल के मुद्दे पर अन्ना के अनशन से 11 दिन पहले इनकम टैक्स विभाग ने 5 अगस्त को केजरीवाल को एक नोटिस भेजा. इस नोटिस में केजरीवाल से 9.27 लाख रुपये का भुगतान करने को कहा गया है.