26/11 का आरोपी आतंकी कसाब झूठ पर झूठ बोले जा रहा है. विशेष अदालत में कसाब ने एक बार फिर कहा कि उसने पहले पुलिस के दबाव बयान दिए थे. कसाब से जब जज ने कुबेर नाव के बारे में पूछा, तो उसने इस बारे में कोई जानकारी होने से मना कर दिया. कसाब ने कहा कि वह आतंकी, बावर्ची है.