अमर-प्रेम का अंत बड़े नाटकीय अंदाज़ में हुआ. अमर गए, जया प्रदा गईं और 4 विधायक भी सस्पेंड कर दिए गए. अब जया बच्चन अमर सिंह के हक में उठ खड़ी हुई हैं. उन्होंने कहा है कि अमर सिंह के साथ जो हुआ है, बेहद ग़लत हुआ है. जया बच्चन ने खुली चुनौती दी है कि सपा चाहे तो उन्हें भी पार्टी से बाहर कर दे लेकिन वे अमर के साथ हैं.