अरविंद केजरीवाल खुलासा पार्ट-4 लेकर शुक्रवार को सामने आए और इस बार उनके निशान पर था काला धन. उन्होंने काला धन रखने वाले जिन नामी-गिरामी लोगों की लिस्ट जारी की उनमें एक नाम उन्नाव से कांग्रेस सांसद अनु टण्डन का भी है. केजरीवाल ने अनु को राहुल की करीबी नेता कहा और उन्होंने आरोप लगाया कि अनु और उनके पति के खाते स्विस बैंक में हैं और उनकी कुल जमा राशि 250 करोड़ रुपये है.