ब्रिटेन के शाही परिवार की होने वाली बहू ने एक कागज पर लिख दी अपने दिल की बात. वो बात जो वो शादी के दिन दुनिया के सामने विलियम से कहने वाली हैं. शादी के दिन पढ़े जाने वाले इस शपथपत्र में केट ने विलियम से किया है प्यार और साथ निभाने का वादा.