सेनाध्यक्ष जनरल वीके सिंह ने खुलासा किया है कि उन्हें रिश्वत देने की कोशिश की गई थी. एक अंग्रेजी अखबार को दिए एक इंटरव्यू में सेनाध्यक्ष ने कहा कि हथियारों के लॉबीइस्ट ने घटिया वाहनों के लिए 14 करोड़ की पेशकश की थी. उन्होंने बताया कि उन्होंने रक्षामंत्री को इस रिश्वत की पेशकश की जानकारी दी थी.