राहुल गांधी को कांग्रेस की बागडोर सौंपने की तैयारी की खबरें आ रही हैं. इस बीच प्रधानमंत्री ने भी कहा है कि अगर वो बड़ी जिम्मेदारी संभालें तो उनका स्वागत है. प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह मालदीव से सार्क सम्मेलन के बाद लौट आए हैं और उन्होंने विशेष विमान में वापस लौटते वक्त कहा कि- राहुल को कैबिनेट में शामिल होने के लिए वो पहले ही कह चुके हैं.