भारतीय वायुसेना अब सुपर हरक्यूलिस से लैस हो गई है. सी-130 जे कैटेगरी का ये भारी-भरकम विमान भारतीय वायुसेना ने अमेरिका से खरीदा है. 2008 में इस तरह के 6 हरक्यूलिस विमान खरीदने का सौदा हुआ था और पहली खेप में 2 विमान भारतीय वायुसेना के हवाले कर दिए गए हैं. सी 130 जे हरक्यूलिस मल्टी परपज़ मिलिट्री ट्रांसपोर्ट एयरक्राफ्ट है, जिसका इस्तेमाल गनशिप के तौर पर भी किया जा सकता है.