गुड़गांव में चल रहा था अतिक्रमण हटाओ अभियान. सैंकड़ों लोगों की भीड़ थी और लोग किसी तरह मौके पर पहुंची टीम को रोकना चाहते थे. औरतें पांव पकड़ रही थी, बुजुर्ग हाथ जोड़ रहे थे और नौजवान नारे लगा रहे थे. हंगामे में हर तरह की तस्वीर थी लेकिन क्लाइमेक्स में निकला एक जूता और वो चला भी इसके बाद तो पूरी कहानी ही बदल गई.