मध्य प्रदेश के मुरैना में होली के दिन एक जांबाज, ईमानदार आईपीएस ऑफिसर की दिन दहाड़े हत्या कर दी गई. सरकार पर बड़े गंभीर आरोप लगने के बावजूद घटना के 20 घंटे के बाद भी सरकार खामोश है. जनता जवाब चाहती है कि इस मातम का मुजरिम कौन है?