'क्रिकेट देखने के बहाने भारत आते हैं आतंकी'. आतंकी अबू जिंदाल के हवाले से हुआ है बड़ा खुलासा. अबू जिंदाल ने बताया है कि क्रिकेट देखने के बहाने आतंकी करते हैं भारतीय ठिकानों की रेकी. जिंदाल ने बताया क्रिकेट या दूसरे खेलों के दौरान वीजा नियमों में नरमी का फायदा उठाते हैं आतंकी और भारत आकर होती है आतंकी हमलों के लिए रेकी.