पूरा शहर बरेली के आईटीबीपी में भर्ती के लिए आए युवकों की उत्पात के गिरफ़्त में है. लड़कों का कहना है कि उनके साथ धोखा हुआ है. वो सीधी भर्ती समझकर बरेली आए, लेकिन यहां उन्हें बताया गया कि अभी सिर्फ़ रजिस्ट्रेशन होगा, भर्ती बाद में होगी.