कर्नाटक के पूर्व मंत्री जी. जनार्दन रेड्डी तथा ओब्बालापुरम खनन कम्पनी के निदेशक बी. श्रीनिवास रेड्डी को केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने सोमवार को अवैध खनन के मामले में गिरफ्तार कर लिया. उन्हें हैदराबाद स्थित सीबीआई की विशेष अदालत में पेश किया गया, जहां से दोनों को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया.