अगर हम आपसे ये कहें कि एक मूर्ति सोना सहित कई दूसरी धातुओं को गला सकती है तो आपको यकीन नहीं होगा. लेकिन छत्तीसगढ़ में जमीन से निकली है गौतम बुद्ध की ऐसी ही मूर्ति जिसके सपंर्क में आकर कई धातु गल सकती हैं. यहां तक की इसे उठाने वाले लोगों के हाथ की अंगूठी का आकार भी बिगड़ गया. आप भी देखिए उस रहस्यमयी मूर्ति को.