ज़मीन का अधिग्रहण करना या ना करना राज्य सरकार और प्रशासन का काम है, लेकिन राजधानी दिल्ली के सबसे महंगे इलाकों में एक द्वारका में ज़मीन अधिग्रहण का हैरतअंगेज़ खेल सामने आया है. यहां पहले सांसद के दबाव में ज़मीन का अधिग्रहण हुआ और फिर उसी ज़मीन के एक हिस्से का अधिग्रहण रद्द कराने के लिए सांसद ने दिखाया अपनी पहुंच का महाबल.