दिवाली आ रही है और हर तरफ खुशियां छा गई हैं, लेकिन धरती पर एक जीव ऐसा है जो दिवाली से बेहद डरा हुआ है. वो जीव है सुख और समृद्धि की देवी मां लक्ष्मी का वाहन उल्लू. सुनने में अजीब लगता है, जब दिवाली में लोग मां लक्ष्मी की पूजा करते हैं तो फिर उल्लू को इससे डर क्यों लगता है? तो इसकी वजह है एक अंधविश्वास, जिसके चक्कर में लोग उल्लू की जान के पीछे पड़ गए हैं.