जापान में आये जबरदस्त जलजले में हजारों भारतीय भी फंसे हैं. और उनके परिजन यहां उनकी सलामती की दुआ कर रहे हैं. जालंधर के राजकुमार का परिवार हो या समस्तीपुर के अनूप का ससुराल. जापान के भूकंप और सुनामी की धमक इन दोनों ही परिवारों में साफ दिखाई देती है. जापान में एक फूड चेन में काम करने वाले जालंधर के राजकुमार की पत्नी रुचि परेशान है.