scorecardresearch
 
Advertisement

चंद दिनों में मशहूर हुआ तमिल गाना 'कोलावरी'

चंद दिनों में मशहूर हुआ तमिल गाना 'कोलावरी'

वाई कोलावरी-कोलावरी डी. शायद आप इन शब्दों का मतलब न समझ पाएं, लेकिन आज यही बोल धूम मचा रहे हैं इंटरनेट पर. हम बात कर रहे हैं तमिल फिल्म के एक ऐसे गाने की जो चंद दिनों में दुनिया के पांच सबसे मशहूर गानों में शुमार हो चुका है. वाई कोलावेरी डी गाना इस कदर मशहूर हुआ कि फिल्म प्रोड्यूसर्स ने इसका एक फीमेल वर्जन भी लॉन्च कर दिया. आलम ये है कि महिला की आवाज़ में भी इस गाने को 4 लाख से ज्यादा लोग इंटरनेट पर देख और सुन चुके है.

Advertisement
Advertisement