दिल्ली सरकार ने नर्सरी में दाखिले के लिए गाइड लाइन जारी कर दिए हैं, लेकिन इससे अभिभावकों की दिक्कतें खत्म होने की बजाय उनकी दुविधा बढ़ गई है. लोग लॉटरी सिस्टम से दाखिलों की उम्मीद लगाए बैठे थे और अब जो फॉर्मूला पेश किया गया है, उससे अंदेशा सता रहा है कि दाखिले में स्कूल पहले जैसी ही मनमानी करेंगे.