भले गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी फिर से CM बनने की और देश के PM बनने की दौड़ में आगे हों, लेकिन उनके राज्य के मुस्लिमों की नजर में वो आज भी गुनहगार हैं. मुस्लिम जनता से जब पूछा गया कि वो मोदी को वोट देंगे कि नहीं तो 61 फीसदी लोगों का जवाब नहीं था.