हिंदुस्तान के जनगण का क्या मन है मौजूदा सरकार को लेकर. ये भांपने की कोशिश की है इंडिया टुडे ने. इंडिया टुडे और नील्सन ने सर्वे कर ये जानने की कोशिश की है कि अगर आज लोक सभा चुनाव होते हैं तो क्या रुख होगा जनता का. जनता की नजर में यूपीए की साख गिरी है.