भारत पाकिस्तान की आतंकी करतूतों का मुंहतोड़ जवाब क्यों नहीं देता. ये सवाल भारत के हर नागरिक के मन में है. कई लोगों का तो ये तक कहना है कि भारत को आतंकी ठिकानों पर हमला कर देना चाहिए, पर ऐसा नहीं होता और ऐसा हो भी नहीं सकता, मानना है अमेरिका का. विकीलीक्स के खुलासे में सामने आया शब्द ऑपरेशन कोल्ड स्टार्ट, खोलता है एक बहुत बड़ा राज.