देश एक बार फिर गुस्से में है, पूरे देश में क्रोध भड़का हुआ है. ऐसा क्रोध जिसमें आग ही आग दिखाई दे रही है. जनता सरकार से इतना क्रोधित है कि हाय-हाय कर रही है और ये क्रोध है महामहंगाई के खिलाफ़. जनता के किचन में सरकार ने सिलेंडर बम फोड़ा है, डीज़ल के दाम बढ़ाकर सरकार ने जनता के मुंह से निवाला छीनने की कोशिश की है.