दुनिया के दंबगों में आज हिन्दुस्तान का भी नाम जुड़ जाएगा. आज दुनिया देखेगी हिन्दुस्तान के अग्नि-5 मिसाइल की ताकत. 5000 किलोमीटर तक मार करने वाली अग्नि-5 भारत की पहली इंटर-कॉन्टिनेन्टल बालिस्टिक मिसाइल है. अग्नि 5 का परीक्षण आज ओडिशा में किया जाएगा.