रात के अधेरे में दुश्मन पर जितनी कड़ी नजर है उतनी ही मुस्तैदी दिन के उजाले में भी है, क्योंकि खतरा बड़ा है. अब दिन के उजाले में बर्फ की चादर पर हिम रक्षकों का जज्बा देखिए और देखिए सीमा की ओर बढ़ रहे खतरे को भी.