क्या भारत पर हमले के लिए इंडियन मुजाहिदीन ने तालिबान के साथ हाथ मिलाए हैं. इसी साल जून में वडोदरा रेलवे स्टेशन पर पकड़े गए आईएम के आतंकवादी दानिश रियाज से पूछताछ में ऐसे ही संकेत मिले हैं. रियाज के संबंध 26/11 के संदिग्ध हारुन समेत कुछ दूसरे आतंकवादियों से हैं.