सरहद के ऐसे भी हिस्से हैं, जहां चारों तरफ फैला है मौत का दलदल. जहां समंदर की उठती-गिरती लहरों के साथ बढ़ता और घटता है खतरा. जहां चौकसी में एक छोटी सी चूक का अंजाम एक बड़ी घुसपैठ के रूप में सामने आ सकता है, लेकिन उस दलदली औऱ समुद्री सरहद में दुश्मनों की साजिश नाकाम करने में जुटा है भारतीय सुरक्षाबलों का एक बेहद खास दस्ता.