26-11 के आतंकवादी हमले के बाद मुंबई ही नहीं हिली, बल्कि पूरा हिंदुस्तान हिल गया था, तब से ही ये कोशिश हो रही थी कि कैसे अपने समुद्री सरहद को आतंकवादियों के नापाक इरादों से महफूज रखा जा सके और अब ये कोशिश रंग ला चुकी है. भारतीय नौसेना को एक नया पहरेदार मिल गया है, जो समुद्री सरहद के चप्पे -चप्पे पर नजर रखेगा.