28 समुद्री डकैतों को पकड़कर इंडियन कोस्टगार्ड की टीम मुंबई पहुंच गई है. इन डकैतों को कोस्टगार्ड ने 6 फरवरी को लक्षद्वीप में धर दबोचा था. आजतक की टीम बीच समंदर पहुंची. कोस्टगार्ड थाईलैंड के उस जहाज को भी लेकर आ रही है जिसे इन डकैतों ने हाईजैक कर लिया था.