ऑस्ट्रेलिया के सिडनी में एक भारतीय छात्रा की बलात्कार के बाद हत्या कर दी गई. पुलिस को एक सूटकेस में उसकी लाश बरामद हुई. पुलिस के मुताबिक 24 साल की तोषा ठक्कर चार साल से सिडनी में रह रही थी और सदर्न क्रास यूनिवर्सिटी में बिजनेस की पढाई कर रही थी. पुलिस ने तोषा की हत्या के इल्जाम में 19 साल के डेनियल को गिरफ्तार किया है जो तोषा के पड़ोस में रहता है.