चीन की भारत विरोधी हरकतें थमने का नाम नहीं ले रही हैं. ताज़ा मामले में खुलासा हुआ है कि इस साल जुलाई में भारतीय नौसेना के आईएनएस ऐरावत को चीन ने रोका था. वियतनाम के नजदीक दक्षिण चीन के समंदर में चीनी नौसेना के जंगी जहाज ने आईएनएस ऐरावत को जबर्दस्ती रोककर जहाज पर सवार क्रू से उनकी पहचान और दक्षिण चीन के समुद्र में उनकी मौजूदगी की वजह पूछी थी.