कैसा होता अगर किसी को टैक्स नहीं देना पड़ता, पढ़ाई पूरी करते ही नौकरी धरी रहती, नौकरी ना भी हो तो किसी को खाने के लाले नहीं पड़ते. ये बातें आपको ख़याली पुलाव लग रही होंगी. लेकिन ऐसा हो सकता है, अगर स्विस बैंकों में जमा भारत का कालाधन वापस मिल जाए तो.